हिमाचल: एचआरटीसी अधिकृत ढाबों पर यात्रियों को परोसा जा रहा बासी खाना, प्रबंधन को शिकायत

Bilaspuri Satrala
0
बिलासपुरी सटराला 
बिलासपुर, 15 दिसंबर : एचआरटीसी (HRTC) अधिकृत ढाबे अक्सर ढाबा (Dhaba) संचालकों के कारनामों के कारण चर्चा में रहते है जिसकी वजह से एचआरटीसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों (Passenger) को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सूत्रों के मुताबिक ढाबों पर रात का बचा हुआ खाना भी यात्रियों को परोसा (Serve) जा रहा है। 

यात्रियों को परोसा जा रहा बासी खाना : सूत्रों के मुताबिक एचआरटीसी बिलासपुर डिपो (HP69- 4974) की बस में सवार महिला यात्री ने बताया की मैं चंडीगढ़ से जाहू के लिए एचआरटीसी बिलासपुर (Bilaspur) डिपो की बस में सवार हुई उस दौरान यह बस भरतगढ़ के पास नसीब ढाबे (Naseeb Dhaba) पर लंच के लिए रुकी। मैं भी खाना खाने के लिए बस से उतरी और एक डीलक्स थाली (Deluxe Thali) का ऑर्डर दिया जिसकी कीमत 200 रुपए थी। खाना देर रात (Stale Food) का बना हुआ लग रहा था उसे मैंने वैसे ही वापिस कर दिया क्योंकि खाना खाने लायक ही नहीं था।

नसीब ढाबे की पहले भी हुई है शिकायतें : आपको बता दें पहले भी इस ढाबे की शिकायतें एचआरटीसी प्रबंधन को यात्रियों के द्वारा की गई है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही इस ढाबा संचालक के ऊपर नहीं हुई है। ऐसा भी सामने आया है जो यात्री खाने के बारे में कहता है उससे ढाबा संचालक बदतमीजी करता है और कहता है जो करना है कर लीजिए। 

एचआरटीसी प्रबंधन को शिकायत : जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत एचआरटीसी प्रबंधन(Management) को कर दी गई है और ढाबा संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही(Action) की मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top