बिलासपुरी सटराला
बिलासपुर, 11 अक्टूबर। शिकरोहा-मलोखर-बाडनु-धुणी पंजैल-जुखाला मार्ग पिछले एक महीने से बंद होने के कारण क्षेत्र के लगभग 15 पंचायतों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर बस सेवा बंद होने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
अलीखड्डू पानी बचाओ अभियान के संयोजक एडवोकेट रजनीश शर्मा ने बताया कि मलोखर से जुखाला तक जाने वाली सड़क धुणी पंजैल के बाइली गांव के पास से बड़े वाहनों और बसों के लिए पूरी तरह बंद पड़ी है। इस कारण छात्रों को स्कूल और कॉलेज पहुंचने में कठिनाई हो रही है, जबकि बीमार और बुजुर्ग लोगों के लिए अस्पताल तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र की पांच बसों को बिना किसी ठोस कारण के बंद कर दिया है, जबकि वैकल्पिक मार्ग मौजूद था। इससे लोगों को मजबूरन निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है और उन्हें अधिक किराया देना पड़ रहा है।
रजनीश शर्मा ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी कि यदि अगले 48 घंटों में सड़क और बस सेवा बहाल नहीं की गई, तो क्षेत्रवासी शांतिपूर्ण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों की होगी।
उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे, विद्यार्थी और बुजुर्ग अब और अधिक परेशानी नहीं झेल सकते। विभागों की लापरवाही आम जनता की दिनचर्या और जीवन पर सीधा असर डाल रही है।