मुख्य आरक्षी वासु देव की बेटी कशिश ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग के नेशनल चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया:

Global jurist
0
मुख्य आरक्षी वासु देव की बेटी कशिश ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग के नेशनल चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया:
पुलिस विभाग जिला बिलासपुर में अपनी सेवाएं दे रहे मुख्य आरक्षी वासु देव की बेटी कशिश शर्मा निवासी गांव व डा0 चान्दपुर तह० सदर जिला बिलासपुर (हि0प्र0) ने नवंबर 2023,भोपाल में आयोजित हुई"10 मीटर पिस्टल शूटींग"नेशनल चैम्पिनशिप में क्वालीफाई किया है|

कशिश शर्मा खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल प्रदर्शन कर रही हैं, इसने 12वीं कक्षा की पढ़ाई डी०ए०वी० सुन्दरनगर, जिला मण्डी से की है व स्कूल की टॉपर रही हैं तथा वर्तमान समय में यह वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, जिला मण्डी (हि०प्र०) से अपने द्वीतीय वर्ष कॉमर्स की पढाई कर रही हैं व प्रथम वर्ष में यह सरदार पटेल युनिवर्सिटी की टॉपर रही हैं।

आज दिनांक 11.01.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला बिलासपुर ने कशिश शर्मा को अपने कार्यालय में इस उपलब्धि के लिए प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।बिलासपुरी सटराला

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top