बिलासपुर: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट का कारनामा- यात्री ने जाना था बनेर रात को उतार दिया जकातखाना, कार्रवाई की मांग

Bilaspuri Satrala
0
बिलासपुरी सटराला
बिलासपुर, 28 जनवरी: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट के स्टाफ का लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। रात्रि 11 बजे दो यात्रियों को फोरलेन पर जकातखाना के पास बस से उतार दिया गया। सूत्रों के मुताबिक यात्रियों के पूछने पर बस स्टाफ आनाकानी करने लगा। उन्होंने कहा हमें बनेर जाना है हम यहां क्यों उतरे तो परिचालक बहस करने लगा। 

रात्रि 11 बजे उतार दिया फोरलेन पर : बस में सवार दो यात्रियों ने बताया हम कीरतपुर से बनेर के लिए सीटीयू की बस में सवार हुए। उस दौरान हमने बस स्टाफ से पूछा की यह बस वाया स्वारघाट जाएगी तो उन्होंने कहा हां यह बस वहीं से होकर जाएगी। 

लेकिन वह फोरलेन से होकर मनाली के लिए निकले और हमें जकातखाना स्टेशन पर रात को 11 बजे उतार दिया। यात्री ने बताया मेरे साथ एक बुजुर्ग भी थे। उनसे चला भी नहीं जा रहा था। लगभग एक घंटा हम सड़क पर इतनी सर्दी में रहे। फिर टैक्सी करके हम लगभग 12 बजे घर पहुंचे।  

उधर, सीटीयू ऑफिस में बिलासपुरी सटराला की टीम ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया फोरलेन से बसों को जाने के कोई निर्देश नहीं है। इस मामले को इंक्वायर करके उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top