बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वायड और मोबाइल बम वैन तैनात; हाई अलर्ट पर पुलिस
शिमला, 24 जून।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। प्रदेश के उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें स्पष्ट तौर पर कोर्ट परिसर को निशाना बनाने की बात कही गई है।
धमकी की सूचना मिलते ही शिमला पुलिस की टीमें हाईकोर्ट परिसर पहुंचीं और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया है, जबकि एक मोबाइल बम वैन भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर मौजूद है। सुरक्षा एजेंसियां हर कोने की बारीकी से जांच कर रही हैं।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी उच्च न्यायालय को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। बावजूद इसके, इस बार पुलिस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती और ऑपरेशन को पूरी गंभीरता से अंजाम दे रही है।
प्रदेश में लगातार ईमेल के माध्यम से मिल रही इन धमकियों ने खुफिया तंत्र को भी अलर्ट मोड में डाल दिया है। जांच एजेंसियां धमकी के स्रोत का पता लगाने में जुट गई हैं और साइबर क्राइम यूनिट भी सक्रिय हो गई है।
#BreakingNews #LatestUpdates #bilaspurisatrala #globalJurist