अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट दरलाघाट ब्लास्टिंग विवाद को लेकर सीमेंट उद्योग प्रभावित मंच के राज्य संयोजक ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को मजिस्ट्रेट इंक्वारी के गठन हेतु सौंपा मांग पत्र:
संघोई धार मे धरने का 14 वाँ दिन धरना जारी था! कुछ माइनिंग विभाग के कुछ अधिकारी अचानक से शाम को मेरे घर पहुंचे और शायद उसके बाद वह घमारॊ गांव गए लेकिन उनके साथ कोई भी तकनीकी विशेषज्ञ जैसे DGMS में या कोई और साथ में नहीं थे!
उनके पास कुछ तकनीकी किसी तरह के उपकरण नहीं थे उनके साथ खनन विभाग का कोई बड़ा अधिकारी भी नहीं था खनन विभाग ने अंबुजा के गैर जिम्मेदार अधिकारियों को वहां नहीं बुलाया था और वह किसी तरह के कंपनी पर बंधन से कोई भी रिकॉर्ड नहीं लाया था माइनिंग विभाग के जो अधिकारी आज यहां भेजे गए थे वह तकनीकी तौर पर सक्षम ही नहीं है! क्योंकि ब्लास्टिंग की जांच करने के लिए उनके साथ कोई उच्च तकनिकी विशेषज्ञ भी नही थे!
मंच का मानना है कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना अधिकारियों को भेज कर मिटाने का वक्त दिया जा रहा है इसलिए इस मामले की उचित जांच एक उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेट इंक्वारी जिसमें तकनीकी तौर पर सक्षम सभी विभागों के अधिकारी सम्मिलित हो!
पिछली रात को अंबुजा अदानी सीमेंट के संघोई धार के ऊपर माइनिंग खनन क्षेत्र में कई धमाके हुए हैं जिसके कारण स्थानीय लोगों की अपने मे दरारे दरारे बढ़ गई और यह धमाका इतना भयंकर था की आसपास के गांव के बुजुर्ग महिलाएं वह बच्चे एक बहुत बड़े भूकंप की तरह था! और सूत्रों का यह कहना है कि कंपनी 16 तारीख तक पूरा पहाड़ फाड़ने की तैयारी में है और कंपनी का यह मानना है कि कोई भी हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकता तो यह सरेआम यहां कंपनी और प्रशाशन की मिली भगत को दर्शाता है!
झूठी मीटिंग के नाम पर लोगों को वर्ग लाया गया है उक्त जानकारी मिली है की 16 तारीख की मीटिंग सिर्फ इसलिए की गई थी ताकि घमारॊ के ऊपर पुरजोर तरीके से ब्लास्टिंग की जा सके! घमारो गांव के कुछ लोगों को पुलिस और कम्पनी प्रबंधन द्वारा FIR वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है!
लेकिन उसे धमाके की वीडियो पूरा हिमाचल देख चुका है और इसीलिए डरकर माताएं और बहने प्रशासन से सुरक्षा की उम्मीद कर रही थी और उनकी उम्मीदों पर भी कुछ दलाल चंद पैसों के लिए बिकने को तैयार हो गए हैं!
राज्य कमेटी सीमेंट उद्योग व माईनिंग प्रभावित मंच हिमाचल प्रदेश के राज्य संयोजक : संदीप ठाकुर, राज्य उपाध्यक्ष : कश्मीर सिंह ठाकुर, सचिव संजय कुमार, महासचिव - हंस राज ने अभी अभी एक आपातकालीन बैठक गूगल मीट के माध्यम से ये निर्णय लिया गया है कि लगातार हो रही भारी ब्लास्टिंग की वजह से जो प्रभावित परिवारों के लोगों का जीवन एक बार फिर के बाद भी खतरे में है और दिन-रात अंबुजा अदानी सीमेंट की तरफ से किए गए बड़े-बड़े धमाके लगातार जारी है!
इसलिए 16 तारीख की जो बैठक है इसका कोई समय और स्थान निर्धारित नहीं था इसलिए कमेटी इसे पूर्ण तरीके से बहिष्कार करती है!
मंच के संयोजक ने आंदोलन को शीघ्र अधिक किया जाएगा और गांव गांव अन्य इलाकों में भी जन जागरण अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं और कंपनी की अनियमितताओं और अवहेलनाओ को सामने लाया जाएगा और धार संघोई मे जारी धरना आज 14 वें दिन मे प्रवेश कर गया हैं और धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा!
राज्य संयोजक संदीप ठाकुर ने कहा की कम्पनी के साथ किसी भी स्तर पर जब तक इस बातचीत नहीं की जाएगी और जिलाधीश सोलन से कमेटी का निवेदन है कि इस जानलेवा कि उपरोक्त मामले में मजिस्ट्रेट इंक्वारी का गठन होने तक किसी भी प्रकार की कोई बातचीत कहीं नहीं की जाएगी!
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से अंबुजा अदानी सीमेंट कंपनी ब्लास्टिंग मामले में सीमेंट उद्योग प्रभावित मंच के राज्य संयोजक संदीप ठाकुर ने मुलाकात की,
मामले में मजिस्ट्रेट इंक्वारी के गठन करने की उठाई मांग,
उद्योग मंत्री ने मंच और प्रभावित किसानों को दिया आश्वासन
राज्य संयोजक संदीप ठाकुर...