Winter Queen festival Manali
मनाली की निशा ठाकुर बनी विंटर क्वीन 2024, शिमला की कोहिनूर दूसरे व मनाली की ही भव्या पंडित तीसरे स्थान पर रही हैं...!गौरतलब है कि इस बार मनाली विंटर क्वीन फेस्टिवल कुछ मामलों को लेकर विवादों में घिरा रहा है और आयोजकों पर गड़बड़ करने के आरोप महिला मंडल और अन्य पार्टिसिपेंट्स ने उठाए हैं,
जानकारी मिली है कि कई महिलाओं तथा महिला मंडल की महिलाओं के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया गया है जो की सही नहीं है क्योंकि स्थानीय लोक संस्कृति का प्रचार और प्रसार बेहतर तरीके से किया जाना चाहिए,