मंडी : जिला प्रशासन और NHAI की लापरवाही से मंडी से पंडोह और औट के बीच हो रहे हादसे, लोगों में डर का माहौल

Global jurist
0


अभी-अभी मंडी 4 मील डंपिंग साइड पर पहाड़ी से हरियाणा नंबर की टैक्सी नंबर HR 45 E 4591के ऊपर पत्थर गिरने से कार सवार युवती जिसका नाम प्रिया था की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, कार में युवती के अलावा युवती के पति और कार चालक सवार थे, जो दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं और उन्हें उपचार के लिए मंडी अस्पताल ले जाया गया है, जिनके स्वास्थ्य की अगली जानकारी अस्पताल प्रशासन से बाद में मिल पाएगी।

पिछले कई वर्षों से जारी हैं जानलेवा हादसे:

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा जिस ठेकेदार कंपनी के द्वारा लंबे समय से लापरवाही पूर्ण कार्य किया जा रहा है उसके खिलाफ भी FIR दर्ज की जानी चाहिए किसी भी सूरत में घटिया कार्य और अधूरा कार्य करने वाले लोगों को नहीं बक्शा जाना चाहिए। मंडी का जिला प्रशासन और जिले के अधिकारी जानलेवा और खतरनाक स्पॉट को आज तक क्यों चिन्हित नहीं करवा पाए हैं यह भी जांच का विषय है? और लोगों और सैलानियों की सुरक्षा में कोताही और गंभीर चूक पर अधिकारियों पर सवालिया चिन्ह खड़े करता है,

बार-बार हादसों से जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सबक क्यों नहीं लिया..?:

आखिर पत्थर कहां से आए और पत्थर कैसे गिरे इस मामले में मजिस्ट्रेट इंक्वारी करवाई जानी चाहिए क्योंकि अभी कई ऐसे और भी black स्पॉट है, जहां पर पत्थर गिरने की आशंका बनी हुई है और कभी भी कोई भी मौत हो सकती है,

मुख्यमंत्री तुरंत जनहित में मजिस्ट्रेट इंक्वारी बिठाकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें:

मंडी और पण्डोह के स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, सरकार के मंत्री और नेता प्रतिपक्ष आए दिन इन्हीं सड़कों से गुजरते हैं लेकिन मजाल है की घटिया और कछुआ गति से चल रहे कार्य पर कभी कोई सवाल उठाए हो और कोई दिशा निर्देश जारी किए हो... प्राइवेट ठेकेदार कंपनियां अपनी मर्जी से वैज्ञानिक तरीके से कटिंग करती हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top