भारत-पाक तनाव के बीच ❗पुंछ में शहीद हुए ❗हिमाचल के सूबेदार मेजर पवन कुमार❗ इलाके में शोक की लहर❗

Global jurist
0
भारत-पाक तनाव के बीच ❗पुंछ में शहीद हुए ❗हिमाचल के सूबेदार मेजर पवन कुमार❗ इलाके में शोक की लहर❗................................................
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर उपमंडल के सिहौलपुरी गांव से ताल्लुक रखने वाले सूबेदार मेजर पवन कुमार भारत-पाक के बीच जारी तनाव के दौरान पुंछ सेक्टर में शनिवार को शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
52 वर्षीय पवन कुमार पाकिस्तान सेना से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। वे भारतीय सेना में लंबे समय से सेवा दे रहे थे और देश की रक्षा में सदैव अग्रणी रहे। उनके पिता भी पूर्व में सेना में सेवाएं दे चुके हैं, जबकि माता एक गृहिणी हैं।
शहीद पवन कुमार अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। शनिवार सुबह करीब 8 बजे जैसे ही यह दुखद समाचार उनके परिजनों तक पहुंचा, गांव में मातम छा गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शहीद के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
प्रशासन की ओर से शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी भी परिवार के संपर्क में हैं और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।
देश इस वीर सपूत को नमन करता है और उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top