बिलासपुर : टनल के बाहर धरने पर बैठे प्रभावित ग्रामीण, घरों में आई दरारें, प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं

Bilaspuri Satrala
By -
0
बिलासपुरी सटराला 
बिलासपुर, 16 जून।  रेलवे टनल प्रभावित एवं विस्थापित भूमि अधिग्रहण मंच बिलासपुर के गरीब BPL परिवारों के घरों में टनल निर्माण से दरारें आने की वजह से मजबूरन रेलवे कंपनी और प्रशासनिक लापरवाही की वजह से निराकरण ना होने की वजह से हड़ताल पर बैठे हैं।  

रेलवे निर्माण में कार्यरत प्रभावशाली निजी कंपनी मैक्स इंफ्रा इंडिया लिमिटेड इस रेलवे टनल का निर्माण कर रही है। इस टनल के निर्माण के बाद टनल के ऊपर स्थित नोग बदयात गांव के ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है क्योंकि गांव के गरीब BPL परिवारों के घरों में दरारें और पीने के पानी की बावड़ियों के सूख जाने की वजह से गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं, टनल का निर्माण उनके लिए मुसीबत बन चुका है। जिसके कारण ग्रामीणों के घरों में दरारें आ चुकी है। 

17 दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं

प्रभावित ग्रामीण परिवार अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे है व लगातार टनल के बाहर भारी गर्मी और बारिश में बुजुर्ग लोग महिलाएं बच्चे सभी परिवार सहित धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि अभी तक सरकार के द्वारा उनकी समस्या का हल नहीं किया गया है और न ही प्रशासन की तरफ से कोई शीघ्र समाधान की उम्मीद नजर आ रही है। 
आंदोलन का 16वां और क्रमिक अनशन का तीसरा दिन

रेलवे टनल प्रभावित एवं विस्थापित भूमि अधिग्रहण मंच बिलासपुर के गरीब BPL परिवारों के घरों में टनल निर्माण से दरारें आने की वजह से मजबूरन निराकरण ना होने की वजह से हड़ताल पर बैठे हैं। 

प्रशासन और रेलवे कंपनी की तरफ से कोई उचित कार्रवाई नहीं

मंच के अध्यक्ष अजय कुमार और उपाध्यक्ष देवी राम ने बताया कि सभी प्रभावित परिवार अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे है व लगातार टनल के बाहर धरने प्रदर्शन पर बैठे है क्योंकि अभी तक सरकार के द्वारा उनकी समस्या का हल नहीं किया गया है और न ही प्रशासन की तरफ से कोई समाधान की उम्मीद नजर आ रही है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!