बिलासपुर: अवैध खनन की शिकायत पर एक्शन में प्रशासन, कार्रवाई के निर्देश

Bilaspuri Satrala
0
बिलासपुरी सटराला 
बिलासपुर, 16 जनवरी: जिला में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर प्रशासन एक्शन मोड में है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अवैध खनन के मामले सामने आते हैं। वहीं,अब बिलासपुर के करोट गांव जबलपुल(मंगरोट) के पास अवैध खनन का मामला सामने आया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से करोट गांव जबलपुल के पास एक मशीन लगातार खनन कर रही थी जैसे ही कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो खनन माफिया मौके से फरार हो गए। 

आपको बता दें जिस मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था उसमें कोई रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने गांव में हो रहे अवैध खनन की शिकायत बिलासपुर प्रशासन को दी। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया है। 

उधर, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया करोट गांव में अवैध खनन की शिकायत मिली है। खनन अधिकारी को तुरंत कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त के निर्देशों पर खनन अधिकारी ने टीम को स्पॉट पर निरीक्षण करने और एक दिन के भीतर कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top