हिमाचल: पंडोह में हादसे का शिकार हुआ ट्रक, तीन लोग थे ट्रक में सवार, दो ने कूदकर बचाई जान

Bilaspuri Satrala
By -
0
मंडी सटराला 
मंडी, 16 जनवरी :  जनपद के पंडोह डैम के समीप एक सड़क दुर्घटना का मामला सामना आया है जहां कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में जा गिरा। हादसे के समय ट्रक में तीन लोग सवार थे जिसमें से दो ने कूदकर अपनी जान बचाई जबकि चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। 

मिली जानकारी के अनुसार हादसा पंडोह डैम के समीप बने बाईपास पर हुआ है। ट्रक (HP 24C 3513) कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहा था जिसे बिलासपुर के साई ब्राह्मणा निवासी 38 वर्षीय चालक चिंत राम चला रहा था। हादसे से थोड़ा पहले दो लोगों ने इस ट्रक पर लिफ्ट ली थी। जैसे ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ लुढ़का तो दोनों ने कूदकर अपनी जान बचा ली जबकि चालक ट्रक सहित डैम के किनारे जा गिरा। 

घटना का पता चलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम, एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तुरंत प्रभाव से ट्रक चालक को बाहर निकाला गया। 

ट्रक चालक का जोनल हॉस्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने हादसे की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!