बिलासपुरी सटराला
बिलासपुर, 18 जनवरी: बसों में हो रही ओवरलोडिंग को लेकर बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) एक्शन में नजर आ रही है। इसी बीच बिलासपुर से बंदला जा रही एचआरटीसी बस (HRTC Bus) का ओवरलोड होने के चलते चालान किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर से बंदला जाने वाली बसों में निरंतर ओवरलोडिंग हो रही थी। 47 सीटर बस में लगभग 100 से 120 यात्री जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे थे। एचआरटीसी बिलासपुर प्रबंधन (HRTC Bilaspur Management) के कुप्रबंधन के कारण 4:15 बजे बिलासपुर से गांव बंदला को चलने वाली बस को स्कूल बस होने का हवाला देकर बंद कर दिया था। जिसे लेकर पहले भी बस अड्डे में हंगामा हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, बसों में हो रही ओवरलोडिंग की शिकायत पुलिस को मिली थी जिसके बाद बिलासपुर से बंदला जाने वाली एचआरटीसी बसों को चैक किया गया।
उधर, डीएसपी मदन धीमान ने बताया बसों में ओवरलोडिंग की शिकायत पर बसों को चैक किया गया। बिलासपुर से बंदला जा रही एचआरटीसी बस का ओवरलोड होने के कारण चालान किया गया है।